हाल ही में अमरीकी सरकार वर्ष 2014 में अफ़गानिस्तान से सेना हटाने के बाद वहाँ कितने सैनिक तैनात किए जाने चाहिए पर चर्चा कर रही है। पेंटागन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि वर्तमान में वहां तैनात सैनिकों की संख्या 66 हजार है, उन्हें हटाने के बाद यह संख्या करीब 2500 से 6000 तक रह जाएगी। सूत्रों के अनुसार नाटो सेना हटने के बाद वायु सेना के अभाव के कारण अफ़गानिस्तान को मोर्टर व आर्मोरेड गाड़ी का प्रयोग करना पड़ेगा।
अफ़गान राष्ट्रीय सुरक्षा सेना में तैनात सैनिकों की संख्या 3 लाख 52 हजार तक हो गयी है। हालांकि उन्हें इसमें और इजा़फा करना चाहिये, लेकिन अफ़गान सैनिकों ने 90 प्रतिशत फ़ौजी कार्रवाई में भाग लिया और आधे से ज्यादा कार्रवाई में नेतृत्व किया। पर अफ़गान सेना अमरीका से वायु सेना की सहायता लेने, आपूर्ति सुनिश्चित करने, सूचना एकत्र करने जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर उनकी मदद पर निर्भर करती है।
अंतर्राष्ट्रीय सुरक्षा सहायता सेना के संयुक्त कमांडर, अमरीकी सेना के उप कमांडर जेम्स ने हाल ही में कहा कि अफ़गान में वायु सेना के अभाव के चलते अमरीका को उनकी भूमि सुरक्षा की शक्ति को बढ़ावा देना पड़ेगा।
सूत्रों के अनुसार इस लक्ष्य को पूरा करने के लिये अमरीकी रक्षा मंत्रालय अफ़गान सरकार के साथ फ़ौजी हैलिकॉप्टर समेत हथियारों की खरीदी पर चर्चा कर रहे हैं।
चंद्रिमा