पाक मीडिया के मुताबिक, दक्षिण पाकिस्तान के बंदरगाह शहर कराची में सिलसिलेवार बम विस्फोट हुए, जिसमें तीन पुलिसकर्मी सहित कम से कम 6 लोग मारे गए और 7 अन्य घायल हुए।
रिपोर्ट में कहा गया कि पहला बम विस्फोट कचरे के ढेर में हुआ जिसमें किसी को नुकसान नहीं हुआ। लेकिन आसपास के लोग विस्फोट की आवाज़ से दहशत में आ गए। जब पुलिस व चिकित्सा दल घटना स्थल पर पहुंचे तब दूसरा बम विस्फोट हुआ, जिसमें कम से कम 13 लोग घायल हो गए। सभी घायलों को जल्द से जल्द पास के अस्पताल में भेजा गया, लेकिन गंभीर रुप से घायलों में से 6 की मृत्यु हो गई, मरने वालों में 3 पुलिसकर्मी भी शामिल हैं।
इस धमाके में एक पुलिस की गाड़ी और तीन एम्बुलेंस भी पूरी तरह तहस-नहस हो गईं।
अब तक किसी संगठन या व्यक्ति ने इस विस्फोट की जम्मेदारी नहीं ली।
अंजली