भारत के राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने 22 जनवरी को चीन के नए राजदूत वेई वेई द्वारा प्रस्तुत परिचय पत्र को स्वीकार करते हुए कहा कि भारत व चीन को विभिन्न क्षेत्रों में व्यावहारिक सहयोग को आगे बढ़ाना चाहिये।
मुखर्जी ने कहा कि वर्तमान में चीन-भारत संबंध विकास की सबसे अच्छी अवधि में हैं। दोनों पक्षों को विभिन्न क्षेत्रों में व्यावहारिक सहयोग को आगे बढ़ावा देना चाहिये,ताकि विकास के साथ-साथ दोनों देशों की जनता को लाभ पहुँचाया जा सके।
वेई वेई के मुताबिक, इन दस सालों में चीन-भारत के संबंधों में व्यापक व तेज़ी से विकास हुआ है। दोनों देशों के उच्च स्तरीय नेताओं के बीच आदान-प्रदान के साथ-साथ आपसी व्यापारिक सहयोग भी गहरा हुआ है। उन्होंने कहा कि दोनों देशों के संबंधों को और प्रगाढ़ बनाने की भारी जिम्मेदारी उन्हें निभानी है। वे द्विपक्षीय संबंधों को नए स्तर पर पहुँचाने के लिये अहम प्रयास करेंगे।
वेई वेई ने 6 जनवरी से नई दिल्ली में अपना नया कार्यकाल प्रारंभ किया।
अंजली