यूरोपीय संघ पाकिस्तान में होने वाले संसदीय चुनाव की निगरानी लिए एक प्रेक्षक मिशन भेजेगा। यूरोपीय संघ की विदेश एवं सुरक्षा नीति के वरिष्ठ प्रतिनिधि कैथरीन अश्टन ने उम्मीद जताई है कि पाकिस्तान में आम चुनाव स्वतंत्र और निष्पक्ष होंगे।
वहीं धार्मिक संगठन तहरीक-मिनहाज-उल-कुरान संगठन के प्रमुख ताहिर अल कादरी ने गुरुवार को सरकार के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए। जिसके अनुसार इस साल 16 मार्च से पहले प्रांतीय संसद और संघीय संसद का भंग की जाएगी। इसके बाद 90 दिनों में संसदीय चुनाव आयोजित किए जाने हैं। पाकिस्तान प्रशासन ने दावा किया है कि चुनाव संविधान के अनुसार ही आयोजित होंगे। चुनाव से पहले सभी राजनीतिक दलों की सहमति से अंतरिम सरकार का गठन किया जाएगा।
(नीलम)