18 और 19 जनवरी को तिब्बत के अली और शिकाज़े आदि क्षेत्रों में भारी बर्फीला तूफान आया, इस वजह से कुछ इलाकों में यातायात,टेलीफोन और बिजली सेवा ठप हो चुकी है।
तूफान के बाद चीनी कम्युनिस्ट की तिब्बत समिति और तिब्बत सरकार ने राहत कार्य शुरू किया। वर्तमान में बर्फबारी रुक चुकी है।
(होवेइ)