विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने 17 जनवरी को कैबिनेट के समक्ष भारत-पाकिस्तान सीमा तनाव संबंधी रिपोर्ट पेश की। समाचार चैनल एनडीटीवी के मुताबिक रिपोर्ट में कहा गया है कि हाल में दोनों पक्षों ने सक्रियता दिखाई है। 16 जनवरी को दोनों सेनाओं के बीच वार्ता होने के बाद सीमा पर तनाव कम हुआ है। लेकिन खुर्शीद ने यह भी कहा कि पाकिस्तान की दोनों देशों के विदेश मंत्री स्तरीय वार्ता करने की मांग के लिए शायद और ज्यादा समय की जरूरत है। भारत सहमत होने या न होने का फैसला तब करेगा, जब पाकिस्तान की ओर से राजनयिक माध्यम से वार्ता का प्रस्वाव आएगा।
अन्य रिपोर्ट के मुताबिक पाक विदेश मंत्री हिना रब्बानी खार ने 16 जनवरी को पाकिस्तान और भारत से हाल की स्थिति पर विचार-विमर्श करने का सुझाव दिया, ताकि सीमा पर फायरिंग की घटना फिर न हो। इसके साथ ही उन्होंने भारत से विदेश मंत्री स्तरीय वार्ता करने की मांग भी की।
(ललिता)