Web  hindi.cri.cn
वर्ष 2013 व 2014 की टेनिस प्रतियोगिताओं की सूची जारी
2013-01-16 19:30:14
अंतर्राष्ट्रीय महिला टेनिस एसोसिएशन यानि डब्लूटीए ने 10 जनवरी को वर्ष 2013 व 2014 की टेनिस प्रतियोगिताओं की सूची जारी की। इसमें वर्ष 2014 में डब्लूटीए प्रतियोगिता चीन के वूहान व हांगकांग में होंगी। वूहान चीन की नंबर एक टेनिस महिला खिलाड़ी ली ना का जन्मस्थान है। पेइचिंग में होने वाली चीनी टेनिस ओपन के एक हफ्ते पहले वूहान में प्रतियोगिता होगी। विश्व की पहली 10वीं वरीयता प्राप्त खिलाड़ियों में कम से कम सात खिलाड़ी वूहान में मौजूद होंगी। और प्रतियोगिता की इनामी राशि 20 लाख अमेरिकी डॉलर होगी। वह वर्तमान टोक्यो में आयोजित एक ही स्तर की प्रतियोगिता की जगह लेगी। पर हांगकांग प्रतियोगिता अंतर्राष्ट्रीय स्तर की है। इस तरह चीन वर्ष 2014 में एशिया व प्रशांत क्षेत्र में डब्लू.टी.ए. की प्रतियोगिताओं में पाँच का आयोजन करेगा। इस पर डब्लू.टी.ए. की अध्यक्ष स्टेसी अल्लास्टर ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों से डब्लूटीए ने चीन, ब्राजील, रुस व भारत में टेनिस को बढ़ावा देने पर विशेष ध्यान दिया है। वे इन नवोदित बाजारों में आयोजित प्रतियोगिताओं से डब्लू.टी.ए. के ब्रांड के अधिक लोकप्रिय होने के इंतजार में हैं।
आप की राय लिखें
Radio
Play
सूचनापट्ट
मत सर्वेक्षण
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040