हाल ही में फ़ीफ़ा ने दक्षिण कोरिया में मैच फिक्सिंग के आरोप में 41 खिलाड़ियों के आजीवन खेलने पर प्रतिबंध लगा दिया है। अब तक दक्षिण कोरिया में ऐसी सज़ा पाने वाले खिलाड़ियों की संख्या 51 तक पहुंच गयी है। गौरतलब है कि फ़ीफ़ा की अनुशासन समिति इन खिलाड़ियों में से आधे से ज्यादा पर नज़र रखेगी और उन्हें 200 से 500 घंटे की निःशुल्क सामुदायिक सेवा करनी पड़ेगी। अगर वे ईमानदारी से बिना कोई गलती किए काम करते हैं, तो उन्हें एक बार फिर फुटबाल के मैदान में उतरने का मौका मिलने की संभावना होगी। बताया जाता है कि संबंधित फैसला दक्षिण कोरिया के फुटबाल संघ द्वारा किया जाएगा।
|