नेपाल स्थित चीनी राजदूत यांग होलान ने कहा कि वर्तमान में नेपाल राजनीतिक संक्रमण के दौर से गुजर रहा है। विभिन्न पार्टियों के बीच आपसी विश्वास की कमी है, लेकिन सभी पार्टियां चीन के प्रति मैत्रीपूर्ण रवैया रखती हैं। ऐसे में नेपाल के राजनीतिक परिवर्तन से दोनों देशों के संबंधों को नुकसान नहीं पहुंचा है। और चीन-नेपाल संबंध बेहतर होने का मजबूत राजनीतिक आधार है।
यांग होलान ने कहा कि पिछले वर्ष 14 जनवरी को चीनी प्रधानमंत्री वन च्यापाओ की नेपाल यात्रा के बाद दोनों पक्षों के बीच आवाजाही बढ़ी है। उन्होंने कहा कि मैं दोनों देशों के संबंधों के भविष्य के प्रति आशान्वित हूं और नेपाल चीन और दक्षिण एशिया के बीच मार्ग बनेगा।
आंकड़ों के मुताबिक वर्ष 2012 के पिछले नौ महीनों में 78 हजार चार सौ चीनियों ने नेपाल की यात्रा की , यह संख्या वर्ष 2011 से 24.4 प्रतिशत अधिक रही। इसी दौरान 26 हजार 9 सौ नेपाली लोगों ने चीन यात्रा की, यह संख्या वर्ष 2011 से 17.4 प्रतिशत अधिक है। वर्ष 2012 में चीन व नेपाल के बीच द्विपक्षीय व्यापार 1 अरब 50 करोड़ अमरीकी डॉलर पहुंचने की उम्मीद है, यह राशि 2011 की तुलना में 30 प्रतिशत अधिक होगी।
(होवेइ)