भारतीय प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री नारायणस्वामी 14 से 17 जनवरी तक चीन की चार दिवसीय यात्रा करेंगे। इस दौरान चीनी मानव संसाधन व सामाजिक कल्याण मंत्री ईन वेई मिंग मानव संसाधन आदि सहयोग पर उनके साथ चर्चा करेंगे।
वार्ता में मानव संसाधनों का बेहतर इस्तेमाल करने, सुयोग्य व्यक्तियों का प्रशिक्षण स्तर बढ़ाने और सामाजिक कल्याण व्यवस्था को उच्च स्तर पर पहुंचाने आदि क्षेत्रों में सहयोग पर बातचीत की जाएगी। इस वार्ता से दोनों देशों के द्विपक्षीय मैत्रीपूर्ण संबंध और विकसित होंगे।
मई 2011 में चीन व भारत के बीच सुयोग्य व्यक्तियों के प्रबंधन व आदान-प्रदान आदि को लेकर समझौता हुआ। इसके आधार पर ईन ने पिछले वर्ष भारत की यात्रा के दौरान संबंधित क्षेत्रों में जानकारी हासिल की।
चंद्रिमा