तीन दिवसीय इस्लामी वार्षिक तीर्थ सम्मेलन यानि विश्व मुस्लिम महासभा का पहला दौर 13 जनवरी को बंगलादेश की राजधानी ढाका में समाप्त हुआ। भारत, अमेरिका, आस्ट्रेलिया, जापान समेत 100 से ज्यादा देशों के दस लाख मुसलमानों ने ढाका में एकत्र होकर विश्व शांति, समृद्धि व भाईचारे के लिए दुआ की।
उपद्रव व भगदड़ से बचने के लिए वर्ष 2011 से विश्व मुस्लिम महासभा को दो भागों में विभाजित किया गया है। इस वर्ष का पहला दौर 11 से 13 जनवरी तक आयोजित हो रहा, और दूसरा दौर 18 जनवरी से शुरू होगा। बंगलादेश के राष्ट्रपति ज़िल्लुर राहमन, प्रधानमंत्री शेख हसीना और विपक्ष की नेता पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा ज़िया आदि नेता व अधिकारी इस महासभा की अंतिम रस्म में हिस्सा लेंगे।
(चंद्रिमा)