अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने 11 जनवरी को व्हाइट हाउस में अफ़गान राष्ट्रपति हामिद करज़ई से मुलाकात की। इस दौरान दोनों पक्षों ने अमेरिका द्वारा अफ़गान सुरक्षा बलों को ज़िम्मेदारी सौंपने की समय सीमा पूर्व निर्धारित समय से पहले ही इस वसंत तक पूरी हो जाएगी।
मुलाकात में ओबामा ने करज़ई के साथ भविष्य में अफ़गानिस्तान में अमेरिका की भूमिका के बारे में चर्चा की। ओबामा ने कहा कि अफगानिस्तान में तैनान अमेरिकी सेना की भूमिका लड़ाकू से एक सहायक की भूमिका में बदलेगी। लेकिन इसकी एक शर्त है कि अफगान सरकार को अमेरिकी सैनिकों के प्रति प्रतिरोधक अधिकार सुनिश्चित करने होंगे। अमेरिका इस साल अफ़गानिस्तान में अपना युद्ध मिशन पूरा करेगा। अमेरिकी सेना इस साल वसंत से अफगान सरकार को सुरक्षा ज़िम्मेदारी सौंपेगी, हालांकि पहले यह कार्य 2013 के मध्य में शुरू होने वाला था।
वैसे करज़ई अक्सर अमेरिकी सेना की अफ़गानिस्तान में कार्रवाई की आलोचना करते हैं, और उन्हें कई अमेरिकी सैनिकों के वहां से हटने की उम्मीद भी है।
इसके साथ ही ओबामा व करज़ई ने द्विपक्षीय सुरक्षा सहयोग समझौते पर जल्द से जल्द हस्ताक्षर करने पर भी सहमति जताई।
अंजली