Web  hindi.cri.cn
पाक में विस्फ़ोटों ने ली 116 लोगों की जान
2013-01-11 14:34:57

पाकिस्तान में 10 जनवरी खूनी दिन बन गया है। पश्चिम क्वेटा व स्वात आदि क्षेत्रों में हुए चार विस्फोटों में कम से कम 116 व्यक्तियों की मौत हो गई और अन्य 236 लोग घायल हुए।

स्थानीय समयानुसार 10 जनवरी को दोपहर 3 बजकर 50 मिनट पर पाक फ़ौज की सीमांत सेना की क्वेटा स्थित एक चौकी के बाहर खड़ी गाड़ी में विस्फोट हुआ। जिसमें एक सैनिक सहित 12 व्यक्तियों की मौत हो गई, 50 लोग घायल हुए। साथ ही विस्फोट के आसपास खड़ी 13 गाड़ियों, दुकानों व घरों को भी नुकसान पहुंचा है।

उसी दिन शाम 5 बजकर 40 मिनट पर उत्तर पश्चिम पाकिस्तान के खेबर पखतुंखवा प्रांत के स्वात क्षेत्र के मिंगोरा कस्बे में एक धार्मिक केंद्र में विस्फोट हुआ। उसी समय सैकड़ों लोग यहाँ पूजा कर रहे थे। स्थानीय अधिकारी के अनुसार यह आतंकी हमला है। बम इस केंद्र के बेसमेंट में रखा हुआ था। इस विस्फोट से कम से कम 22 व्यक्तियों की मौत हो गई और 65 लोग घायल हुए।

साथ ही दक्षिण पश्चिम पाक स्थित क्वेटा शहर में 10 जनवरी को सिलसिलेवार विस्फोट हुए, दोनों विस्फोट चंद मिनटों के अंतराल में हुए। पहला विस्फोट क्वेटा के आलाम दाहल रोड के आसपास स्थित एक स्नूकर कल्ब में हुआ, जब पुलिस, बचाव दल व मीडिया की गाड़ी घटनास्थल पर जा रही थी। तभी रास्ते में अचानक पास खड़ी गाड़ी जो लगभग 100 किलोग्राम बारुद से लैस थी में विस्फोट हुआ। क्वेटा पुलिस ने घोषणा की कि इस हमले में कम से कम 82 व्यक्तियों की मौत हो गई, और 121 लोग घायल हुए हैं। अस्पताल के प्रवक्ता के मुताबिक कई घायलों की हालत बहुत गंभीर बनी हुई है और मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है।

लशकर ए झंगवी ने इस सिलसिलेवार विस्फोटों की जिम्मेदारी ली है।

पाक राष्ट्रपति आसिफ़ अली ज़रदारी व प्रधान मंत्री रज़ा परवेज़ अशरफ़ ने इन हमलों की कड़ी निंदा की है और संबंधित विभागों से पीड़ित लोगों को बेहतरीन चिकित्सा मुहैया कराने का निर्देश दिया है।

अभी तक के विस्फोटों में किसी भी चीनी नागरिक की मौत की खबर नहीं मिली।

(चंद्रिमा)

आप की राय लिखें
Radio
Play
सूचनापट्ट
मत सर्वेक्षण
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040