पाकिस्तानी सुरक्षा अधिकारी के अनुसार अमेरिकी सेना के चालक रहित विमान ने 10 जनवरी को उत्तर-पश्चिम पाक के कबायली इलाके में एक आतंकी अड्डे पर हमला किया, जिसमें कम से कम 6 लोग मारे गए।
अमेरिकी सेना ने कुल 6 चालक रहित विमानों के जरिए आतंकी अड्डे पर 4 मिसाइल छोड़े। गौरतलब है कि इस साल 3 जनवरी से अमेरिकी सेना ने कुल 5 बार पाकिस्तान में ड्रॉन हमले किए जिनमें 36 आतंकी मारे गए।
अमेरिकी सेना के हमले पर पाकिस्तान सरकार ने आरोप लगाया है कि अमेरिका पाकिस्तान की संप्रभुत्ता को नुकसान पहुंचाने के साथ-साथ आम लोगों को भी हताहत करता है। पाक में कई बार अमेरिकी विरोधी प्रदर्शन हुए हैं। लेकिन अमेरिका मानता है कि ड्रॉन हमला आतंकियों को खत्म करने में कामयाब रहा है। सूत्रों के मुताबिक वर्ष 2004 से अमेरिकी ड्रॉन हमले से पाक में कुल 2 हज़ार 6 सौ लोग मारे गए, जिनमें चार सौ 75 आम नागरिक हैं।
(दिनेश)