अमेरिका की यात्रा कर रहे अफ़गानिस्तान के राष्ट्रपति हामिद करजई ने 10 जनवरी को अमेरिकी रक्षा मंत्रालय का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने अमेरिकी रक्षा मंत्री लियोन पैनेटा के साथ मुलाकात की और दोनों पक्षों ने अफगान सुरक्षा संबंधित जिम्मेदारियों के हस्तांतरण आदि मुद्दों पर विचार-विमर्श किया।
एक घंटे तक चली वार्ता के बाद संवाददाता सम्मेलन में लियोन पैनेटा ने कहा कि उन्होंने करजई के साथ अफगानिस्तान में सुरक्षा संबंधित जिम्मेदारियों के हस्तांतरण और वर्ष 2014 के अंत में अमेरिकी सेना की वापसी के बाद दोनों देशों के संबंध जैसे मुद्दों पर चर्चा की। दोनों पक्षों का मानना है कि वे सही दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। इसके साथ ही करजई 11 तारीख को ह्वाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा से भी भेंट करेंगे।
अंजली