हाल ही में भारत अधिकृत कश्मीर में हमला हुआ, जिससे भारत व पाकिस्तान के संबंधों में तनाव की स्थिति पैदा हो गई।
पाक सेना ने कहा कि 6 जनवरी को भारतीय सैनिकों ने कश्मीर क्षेत्र में सीमा पार कर पाक चौकी पर हमला किया, जिससे एक पाक सैनिक की मौत हो गई और एक घायल हुआ। पर भारत ने इस से इंकार किया। भारतीय सेना ने 8 जनवरी को कहा कि पाक सैनिकों ने उसी दिन भारत अधिकृत कश्मीर स्थित एक चौकी पर हमला किया, जिससे दो भारतीय सैनिकों की मौत हो गई और पाक सेना ने भारत द्वारा लगाए आरोप को जड़ से खारिज कर दिया। पाक विदेश मंत्रालय ने भी कहा कि यह आरोप बेबुनियाद है।
सूत्रों के अनुसार पाकिस्तान संयुक्त राष्ट्र फ़ौजी पर्यवेक्षक दल द्वारा पाकिस्तान व भारत के बीच अपने अधिकृत कश्मीर में युद्ध विराम का विरोध करने की कार्रवाई की जांच करने की कोशिश कर रहा है। इस्लामाबाद के एक उच्च स्तरीय अधिकारी के अनुसार पाक सेना ने भारत पर किसी तरह का कोई फ़ौजी हमला नहीं किया।
कश्मीर में भारत व पाक के बीच हुए संघर्ष का विरोध करने के लिये भारत ने 9 जनवरी को भारत स्थित पाक उच्चायुक्त सलमान बशीर से बात की। भारतीय विदेश मंत्री खुर्शीद ने सलमान बशीर से इसका कड़ा विरोध किया व चेतावनी भी दी। साथ ही बशीर ने दोनों देशों के बीच तनाव को और गंभीर बनाने का विरोध भी व्यक्त किया। भारतीय विदेश मंत्री खुर्शीद ने एक न्यूज ब्रीफिंग में यह कहा कि भारत व पाक के बीच तनाव और गंभीर नहीं होने चाहिये और भारत नहीं चाहता कि दोनों देशों के संबंधों को किसी भी तरह की हानि पहुंचे।
इस बात की चर्चा में अमरीकी राज्य परिषद की प्रवक्ता विक्टोरिया न्यूलैंड ने 9 जनवरी को एक नियमित संवाददाता सम्मेलन में चिंता व्यक्त की और कहा कि अमरीका लगातार दोनों पक्षों से उचित कदम उठाकर हिंसक कार्रवाई को खत्म करने का आग्रह करता है और दोनों देशों के संबंधों का सुधारने के लिये अपना समर्थन देता है।
(चंद्रिमा)