अमेरिकी मानव रहित विमानों (यूएवी) ने 8 जनवरी को पाकिस्तान व अफगानिस्तान के सीमांत क्षेत्र में फिर हमला किया, जिसमें 8 तालिबान आतंकी मारे गए।
पाक सुरक्षाकर्मी ने कहा कि अमेरिकी ड्रोन विमानों ने उत्तरी वजीरिस्तान के पास तालिबान व अल क़ायदा के अड्डे पर हमला किया। यूएवी ने वहां मिसाइलें दागी, जिससे कम से कम 8 आतंकी मारे गए और 4 घायल हुए। हमले में मारे गए मृतकों की संख्या की पुष्टि हो चुकी है।
उधर पाक सरकार ने अमेरिका पर आरोप लगाया कि अमेरिका ने पाकिस्तान की संप्रभुता को नुकसान पहुंचाया। लेकिन अमेरिका ने इसे न मानते हुए कहा कि आतंकियों के खिलाफ ड्रोन हमले सबसे अच्छे हथियार हैं।
(दिनेश)