दक्षिण-पश्चिम चीन के युन्नान प्रांत की सरकार ने 8 जनवरी को बांग्लादेश की राजधानी ढाका में पहले चीन-दक्षिण एशिया मेले की प्रचार सभा आयोजित की।
युन्नान प्रांत के उप प्रमुख काओ शूश्वुन ने कहा कि पहला चीन-दक्षिण एशिया मेला 6 से 10 जून तक युन्नान की राजधानी खुनमिंग में आयोजित होगा। इसी समय में 21वें खुनमिंग आयात निर्यात मेले का आयोजन भी होगा, जिसका थीम देश बांग्लादेश बनेगा।
काओ शूश्वुन ने कहा कि दक्षिण एशिया उत्पाद मेला 5 बार आयोजित हो चुका है। 2013 से इसका पैमाना बढ़कर चीन-दक्षिण एशिया मेला बनेगा और हर साल युन्नान प्रांत में आयोजित होगा। पहले चीन-दक्षिण एशिया मेले का विषय है पारंपरिक खुलापन, व्यवहारिक सहयोग, आपसी लाभ व समान जीत और सामंजस्यपूर्ण विकास था।
बांग्लादेश स्थित चीनी राजदूत ली च्वुन, बांग्लादेश के निर्यात संवर्धन ब्यूरो के उप प्रमुख, उद्योग व वाणिज्य संघ के अध्यक्ष और व्यापारिक जगत के जाने-माने व्यक्तियों ने प्रचार सभा में हिस्सा लिया।
(ललिता)