भारत पश्चिमी म्यांमार के चिन प्रांत के नगा स्वायत्त क्षेत्र को हर वर्ष पचास हजार अमेरिकी डॉलर की वित्तीय सहायता देगा।
म्यांमार की मीडिया ने रिपोर्ट की कि म्यांमार सीमा मामलों के लिए विभाग और भारत एक साथ इस सहायता कोष का उपयोग करेंगे। जो मुख्य रूप से मार्गों और पुलों के निर्माण, शिक्षा और स्वास्थ्य के लिए होगा।
म्यांमार की 2012-2013 वित्तीय योजना के मुताबिक नगा स्वायत्त क्षेत्र में 10 बुनियादी शिक्षा स्कूलों, 8 ग्रामीण स्वास्थ्य सेवा केंद्रों और तीन पुलों का निर्माण किया जाएगा।
(नीलम)