पाकिस्तानी सेना ने 6 जनवरी को कहा कि भारतीय सेना ने उसी दिन कश्मीर इलाके में सीमा पार कर पाकिस्तान की एक चौकी पर हमला किया। जिससे एक पाक सैनिक की मौत हो गई और एक सैनिक घायल हो गया।
हालांकि भारतीय सेना के प्रवक्ता बृजेश पांडे ने सीमा पार कर हमला करने की ख़बरों का खंडन करते हुए कहा कि पाक सेना ने पहले गोलीबारी की, जिससे मकान क्षतिग्रस्त हुए।
वर्ष 1947 के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तीन बार संघर्ष हुए हैं, जिसमें दो कश्मीर समस्या की वजह से हुए। 2003 में भारत-पाक सरकारों ने कश्मीर के नियंत्रण रेखा क्षेत्र में संघर्ष विराम की घोषणा की, लेकिन दोनों पक्षों ने कई बार एक दूसरे पर समझौते के उल्लंघन करने के आरोप भी लगाए।
(नीलम)