भारत में वर्ष 2012 में लगभग 66 प्रतिशत इंटरनेट उपभोक्ता साइबर अपराध के शिकार बने थे। नोर्टन साइबर क्राइम की रिपोर्ट के मुताबिक सिर्फ पिछले एक साल में भारत में साइबर क्राइम से प्रभावित लोगों की संख्या 4.2 करोड़ तक पहुंची थी, जिससे 8 अरब डॉलर से अधिक का प्रत्यक्ष आर्थिक नुकसान हुआ।
इंटरनेट सुरक्षा समस्या के मद्देनज़र भारत सरकार कानून निर्माण और निगरानी मजबूत करने पर लगातार ज़ोर दे रही है। इसे देखते हुए सरकार ने भारतीय डेटा सुरक्षा कमेटी का गठन किया। यह कमेटी इंटरनेट डेटा की सुरक्षा समस्या को हल करने के लिए निगरानी व प्रबंध आदि के संबंध में सुझाव देती है।
(श्याओयांग)