दिल्ली गैंगरेप मामले के बाद लोगों के गुस्से को कम करने और न्यायिक प्रणाली की गति में बदलाव लाने के लिए भारतीय सरकार ने सिलसिलेवार परिवर्तन किए हैं। हाल ही में भारतीय गृह मंत्री ने भारत की राजधानी नई दिल्ली के थानों से ज्यादा महिला कॉस्टेबल तैनात करके महिलाओं की शिकायतों से निपटने का आदेश दिया।
रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने 4 जनवरी को कहा कि नई दिल्ली के हर थाने में 10 महिला कॉस्टेबल और 2 महिला एस आई(सब इंस्पेकटर) तैनात होनी चाहिए।
नई दिल्ली पुलिस के प्रवक्ता राजन भगत ने कहा कि ज्यादा महिला कॉस्टेबल तैनात करना सिर्फ रेप मामलों के लिए नहीं है। उनका विचार है कि महिलाओं की मदद करने के लिए यह निर्णय लिया गया है।
इसके अलावा शिंदे ने कहा कि वे सुरक्षा अधिकारियों के साथ रेप और हिंसा के लिए न्यायिक सज़ा को कड़ा करने की कोशिश कर रहे हैं।
(नीलम)