भारतीय रक्षा मंत्री ए.के.एंटनी इस महीने के अंत में म्यांमार की राजधानी नैपिडो की यात्रा करेंगे। भारतीय रक्षा मंत्रालय के अधिकारी ने 4 तारीख को कहा कि 22 जनवरी से एंटनी म्यांमार का दो दिवसीय दौरा करेंगे। इस दौरान वे दोनों देशों के बीच राजनीतिक, आर्थिक व सैन्य मामलों पर आपसी सहयोग को बढ़ावा देंगे, ताकि म्यांमार के प्रति चीन द्वारा गहरे प्रभाव का प्रतिसंतुलन किया जा सके। अपनी यात्रा के दौरान वे म्यांमार के सशस्त्र बल के प्रबंधन व क्षमता निर्माण पर भी नज़र डालेंगे।
रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद और वायु सेना के कैप्टन ब्राउन ने क्रमशः नवंबर व दिसंबर में म्यांमार की यात्रा की और एंटनी की वर्तमान यात्रा भी भारत की रणनीति का महत्वपूर्ण हिस्सा है।
अंजली