4 जनवरी को चीन-नेपाल संबंध पर आधारित संगोष्ठी नेपाल की राजधानी काठमांडू में आयोजित हुई। नेपाल के उप प्रधान मंत्री व विदेश मंत्री श्रेष्ठा, नेपाल स्थित चीनी राजदूत यांग होलेन ने इस में भाग लिया।
यांग होलेन ने अपने भाषण में चीन-नेपाल संबंधों की वर्तमान स्थिति, विकास की संभावना, चीन के पड़ोसी देशों से कूटनीति में नेपाल का स्थान और चीन-नेपाल संबंधों को बढ़ाने जैसे सवालों पर कई सुझाव पेश किए। यांग होलेन के ख्याल से दोनों देशों के संबंधों के विकास की संभावना बहुत विस्तृत है और परस्पर लाभदायक सहयोग की निहित शक्ति भी मज़बूत होगी। दोनों पक्षों को उच्च स्तरीय संपर्क व आदान-प्रदान को मजूबत करना, व्यवहारिक सहयोग को बढ़ावा देना, एक-दूसरे के यहां आवाजाही को बढ़ाना, क्षेत्रीय व अंतर्राष्ट्रीय मामलों में सहयोग करना और लगातार दोनों देशों के चतुर्मुखी सहयोग व साझेदार संबंधों को गहन करना चाहिये।
श्रेष्ठा चीनी राजदूत यांग की बातों से सहमत हुए। उन के अनुसार नेपाल व चीन के बीच आपसी विश्वास, समर्थन व मैत्रिपूर्ण सहयोग लगातार सुचारु व स्वस्थ रूप से आगे बढ़ रहे हैं। श्रेष्ठा ने कहा कि नेपाल एक चीन की नीति पर डटा रहेगा, साथ-साथ चीन के तेज विकास से सीखने की भी कोशिश करेगा। उन्होंने यह आशा भी जताई है कि नेपाली मीडिया नेपाल-चीन संबंधों को मजबूत करने के लिये ज्यादा सक्रिय भूमिका अदा कर सकेगी।(चंद्रिमा)