पाक स्थानीय मीडिया ने 4 जनवरी को सुरक्षा विभाग के एक व्यक्ति के हवाले से कहा कि उत्तर वज़िरिस्तान की राजधानी मिरनशाह की एक सकड़ के आसपास सात शव मिले हैं। अभी तक मृतकों की शिनाख्त नहीं हो पाई है। लेकिन स्थानीय पर्यवेक्षकों के विचार में शायद दो दिन पहले अज्ञात सशस्त्र व्यक्तियों द्वारा अपहृत सात सैनिक हैं।
बुधवार की रात को पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद के दक्षिण पश्चिमी क्षेत्र में 120 कि.मी की दूरी पर स्थित एक छोटे कस्बे से कुछ अज्ञात सशस्त्र व्यक्तियों ने एक बस रोककर इस में बैठे हुए सात सैनिकों का अपहरण किया। ये सात सैनिक रावालपिंडी में अपनी छुट्टी समाप्त कर बन्नु वापस लौट रहे थे जब रास्ते में इनका अपहरण किया गया।
अभी तक किसी संगठन ने इस दुर्घटना की जिम्मेदारी नहीं ली।
खबर है कि पिछले हफ्ते 21 सैनिक पेशावर के आसपास स्थित दो जांच-चौकियों में तालिबान सशस्त्र व्यक्तियों द्वारा अपहृत किया जाने के बाद मारे गये थे।(चंद्रिमा)