अमेरिकी ड्रोन विमानों द्वारा 2 जनवरी की रात पाकिस्तान पर किए गए हवाई हमलों में पाकिस्तान का कबायली सैन्य प्रमुख नजीर मारा गया। अमेरिकी रक्षा मंत्रालय ने 3 जनवरी को कहा कि यह पाकिस्तान में आतंक विरोधी कार्रवाई में महत्वपूर्ण प्रगति है।
सूत्रों के मुताबिक नजीर दक्षिण वजीरिस्तान का सैन्य प्रमुख था। यह क्षेत्र पाकिस्तान के पश्चिमोत्तर कबायली इलाके में है, जो अल कायदा, तालिबान और अन्य अग्रवादी धार्मिक संगठनों का ठिकाना माना जाता है।
पाक अधिकारियों ने कहा कि एक अमेरिकी ड्रोन विमान ने नजीर के वाहन पर दो मिसाइलें दागीं, जिससे नजीर और उसके पाँच सहायक मारे गए।
अमेरिकी रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता लिट्टल ने कहा कि अगर इस रिपोर्ट की पुष्टि हो जाए, तो यह पाकिस्तान में आतंकियों के लिए बड़ा झटका है और अमेरिका व पाकिस्तान के लिए भी महत्वपूर्ण है। एक अमेरिकी अधिकारी ने कहा कि नजीर की मौत अल कायदा की पाकिस्तान कार्रवाई करने की ताक़त को कम करेगी।
(नीलम)