खांग थाओ ने डॉ. जयशंकर को श्यामन शहर की आर्थिक व सामाजिक स्थिति से अवगत कराया और आशा जतायी कि डॉ. जयशंकर श्यामन पर ज्यादा ध्यान देते हुए भारत व श्यामन के बीच आवाजाही व सहयोग आगे बढ़ाएंगे।
डॉ. जयशंकर ने कहा कि चीन और भारत के बीच आदान प्रदान व्यापार जगत से निवेश जगत में बदल गया है। प्राकृतिक संसाधन के साथ विनिर्माण में भी सहयोग हो रहा है। कई भारतीय कम्पनियों ने चीन में निवेश शुरू किया है। दोनों देश सेवा जगत में सहयोग मज़बूत करने पर भी चर्चा करेंगे। भारत सरकार को हर सप्ताह चीनी कम्पनियों का निवेश आवेदन मिलता है। दोनों देशों के बीच सहयोग घनिष्ठ हो रहा है और श्यामन शहर और व्यापक रूप से शामिल हो सकता है।
(दिनेश)