वर्ष 2012 में चीन और दुनिया के बीच संबंध अच्छे बने रहे। आधिकारिक कूटनीतिक सूचना जारी करने वाला मंच होने के नाते चीनी विदेश मंत्रालय द्वारा आयोजित न्यूज ब्रीफिंग पर देशी-विदेशी मीडिया का ध्यान बना। चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता होंग लेई ने सीआरआई के साथ हुए साक्षात्कार में कहा कि पिछले एक साल में विदेश मंत्रालय ने करीब 200 न्यूज ब्रीफिंग आयोजित की। जिसमें गर्म मुद्दों पर जल्द ही जवाब देते हुए चीन का रुख स्पष्ट हुआ। मोबाइल टर्मिनल के प्रयोग के चलते कूटनीति पर ध्यान रखने वाले नागरिक और सुविधा से राजनयिक सूचना हासिल कर सकेंगे।
वर्ष 2012 में राजनयिक कार्य का अवलोकन करते हुए चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता होंग लेई ने कहाः "पिछले साल दुनिया में व्यापक चर्चित मुद्दे छाए रहे। चीन के रुख पर विभिन्न पक्षों का ध्यान केन्द्रित हुआ ।"
पिछले साल की कूटनीति में नेताओं के राजनीतिक कार्यक्रमों की नेतृत्व भूमिका लगातार बनी रही। चीनी नेताओं ने विदेशों की यात्रा करने और अहम बहुपक्षीय कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के जरिए विभिन्न देशों के बीच मैत्रीपूर्ण सहयोग संबंध मजबूत किए। इस पर होंग लेई ने कहाः "हमने त्याओ यू द्वीप और ह्वांग येन द्वीप आदि मुद्दों पर देश की प्रभुसत्ता और प्रादेशिक अखंडता की रक्षा की। बड़े देशों के बीच संबंधों में स्थिरता के साथ प्रगति हुई। पिछले साल चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की 18वीं राष्ट्रीय कांग्रेस और अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव हुए। इस स्थिति में हमने चीन-अमेरिका संबंधों का सुचारू संक्रमण सुनिश्चित किया। इसके अलावा, चीन-रूस व्यापक रणनीतिक साझेदारी गहन रूप से विस्तृत होने के साथ साथ यूरोपीय संघ के साथ रणनीतिक सहयोग भी मजबूत हुआ।"
इसके साथ ही चीन और पड़ोसी देशों के बीच अच्छे पड़ोसियों जैसे मैत्रीपूर्ण संबंध और सहयोग लगातार गहरा हुआ। कोरियाई प्रायद्वीप के नाभिकीय सवाल और सीरिया स्थिति जैसे अन्तरराष्ट्रीय व क्षेत्रीय हॉट मुद्दों के निपटारे पर चीन ने बड़े देश की जिम्मेदार और रचनात्मक भूमिका निभाते हुए संबंधित विवादों और सवालों के शांतिपूर्ण समाधान को बढ़ावा दिया, जिससे अंदरूनी मामलों में अहस्तक्षेप आदि अन्तरराष्ट्रीय संबंधों के बुनियादी मापदंडों की रक्षा हुई। चीन ने सक्रिय रूप से सार्वजनिक कूटनीति और सांस्कृतिक आदान-प्रदान किया, जिससे चीनी जनता और दुनिया के अन्य देशों की जनता के बीच पारस्परिक समझदारी और मैत्री बढ़ी।
चीनी विदेश मंत्रालय द्वारा आयोजित न्यूज ब्रीफिंग देशी-विदेशी संवाददाताओं के लिए चीन की आधिकारिक कूटनीतिक सूचना हासिल करने का सर्वप्रथम माध्यम बना। होंग लेई ने कहा कि 2012 में नियमित न्यूज ब्रीफिंग का काम एक नए स्तर पर पहुंचा। उनका कहना हैः "सितंबर 2011 में चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता व्यवस्था में अहम परिवर्तन हुआ। अब सोमवार से शुक्रवार तक रोज संवाददाता सम्मेलन का आयोजन होता है। 2012 में करीब 200 नियमित संवाददाता सम्मेलनों का आयोजन हुआ। देशी-विदेशी मीडिया संस्थाओं की चिन्ता वाले मुद्दों पर इसी दिन रुख प्रकट करने के साथ-साथ जबाव दिया जाता है। नए साल में हम इस मंच का पूरा प्रयोग करते हुए वैश्विक और देशीय नागरिकों के साथ संपर्क मजबूत करेंगे, अन्तरराष्ट्रीय समुदाय में वस्तुगत और सर्वांगीर्ण चीन की छवि स्थापित करेंगे और देश के नागरिकों के लिए सही विश्व और राष्ट्रीय हित की अवधारणा स्थापित करेंगे"
बीते एक साल में चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ताओं ने त्याओ यू द्वीप और ह्वांग येन द्वीप आदि चीन की राष्ट्रीय प्रभुसत्ता से जुड़े मुद्दों पर जबरदस्त जबाव दिए और व्यापक अन्तरराष्ट्रीय हॉट मुद्दों पर भी चीन का रुख स्पष्ट किया। विदेशों में चीनी लोगों के हित पर ध्यान देना भी न्यूज ब्रीफिंग में अहम विषय बना। इस पर होंग लेई ने कहाः "हम हमेशा से विदेशों में रहने वाले चीनी नागरिकों की सुरक्षा और कानूनी हितों पर ध्यान देते हैं और संबंधित मामलों पर शीघ्र ही सूचना जारी करते हैं। हमने चीन सरकार द्वारा की गई कोशिश से अवगत करने के साथ साथ संबंधित देशों से चीनी नागरिकों की सुरक्षा और कानूनी हित की रक्षा करने की मांग की।"
नए साल में सूचना सार्वजनिक करने के क्षेत्र में विदेश मंत्रालय के काम की चर्चा में होंग लेई ने कहा कि विदेश मंत्रालय नई मीडिया और नई तकनीक के प्रयोग पर बड़ा ध्यान देता है। विदेश मंत्रालय का माइक्रोब्लॉग खुलने से अब तक फॉलोअरों की संख्या 60 लाख पहुंच गई है। यह माइक्रोब्लॉग विदेश मंत्रालय और नेटिजनों के बीच आदान-प्रदान का अहम मंच बन गया है। कुछ दिन पहले विदेश मंत्रालय ने एप्स सॉफ्टवेयर की सेवा भी शुरू की। इसके अलावा, विदेश मंत्रालय की नई वेबसाइट 1 जनवरी को सार्वजनिक हुई, जिससे नेटिजनों को और ज्यादा सुविधाएं मिलेंगी।
होंग लेई ने विदेश मंत्रालय के न्यूज विभाग की ओर से सीआरआई के सभी श्रोताओं और नेटिजनों को नए साल की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा। "चीन की राष्ट्रीय शक्ति और दुनिया में चीन का प्रभाव उन्नत होने के साथ साथ विश्व के साथ हमारे संबंधों में ऐतिहासिक बदलाव हुआ है। चीन के और खुलने के साथ साथ विश्व के साथ संबंध भी घनिष्ठ हो रहे हैं। सीआरआई के श्रोताओं समेत सभी नागरिक अन्तरराष्ट्रीय और राजनीतिक मामलों पर ध्यान बढ़ रहा है। चीनी कूटनीति पर आप सब लोगों के समर्थन की जरूरत है। सीआरआई के सभी श्रोताओं और नेटिजनों को फिर से नए साल की शुभकामनाएं।