संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की-मून ने 30 दिसम्बर को अपने प्रवक्ता के जरिए एक बयान जारी कर पाकिस्तान में हुई हालिया आतंकी हिंसक घटना की निन्दा की।
बयान में कहा गया है कि पाकिस्तान में प्रचंड रूप लेती आ रही आतंकी हिंसक घटनाओं से उन्हें बड़ा आश्चर्य हुआ है और वे 30 दिसम्बर को शिया समुदाय पर हुए बम हमले की निन्दा करते हैं।
गौर हो कि रविवार की सुबह 40 से अधिक शिया मुस्लिमों से लदे वाहनों के एक काफ़िले पर पाकिस्तान के दक्षिण-पश्चिमी भाग के मस्टुंग इलाके में विस्फोटकों से भरे एक वाहन का हमला हुआ। परिणामस्वरूप कम से कम 20 लोग मारे गए और अन्य 25 जख्मी हो गए। अभी तक किसी भी संगठन या व्यक्ति ने इस घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है।
बान की-मून ने अपने बयान में तालिबान द्वारा पाक पुलिसकर्मियों की हत्या की जाने की घटना की भी भर्त्सना की और कहा कि हत्यारों को कानूनी सजा दी जानी चाहिए।
बान की-मून ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र संघ पाक सरकार और जनता को उन के अपने देश और अपने देश की स्वतंत्रता की रक्षा करने के प्रयासों में समर्थन देगा, ताकि आतंकवादी नुकसान से निपट सके।