तिब्बत की मिलिन काउंटी तिब्बती औषधियों का भंडार माना जाता है, जहां कोर्दिसेप्स और रहोदिओला आदि तमाम औषधियां नजर आती हैं। हाल ही में तिब्बत स्वायत प्रदेश ने मिलिन काउंटी में 11.5 लाख युआन खर्च कर तिब्बती औषधियों के कृत्रिम उत्पादन केंद्र की स्थापना की। इसकी स्थापना से स्थानीय तिब्बती औषधियों के उत्पादन के विकास को बढ़ावा मिलेगा। इसके साथ ही स्थानीय तिब्बती औषधियों के संसाधन व पारिस्थितिकी के संरक्षण में भी मदद मिलेगी।
(श्याओयांग)