दिल्ली में चलती बस में युवती से सामूहिक बलात्कार की घटना के बाद हुए विरोध प्रदर्शनों से सरकार दबाव में आई। भारतीय प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने 24 दिसंबर को टीवी के ज़रिए देश की जनता से संयम बरतने की अपील की।
22 दिसंबर से भारत के तमाम शहरों में युवती से सामूहिक बलात्कार के विरोध में प्रदर्शन किए गए। राजधानी दिल्ली में प्रदर्शन हिंसक हो गया। पुलिस ने 23 दिसंबर को प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े और पानी की बौछार की। इसके बाद विरोध प्रदर्शन और तेज़ हो गया। स्थिति को नियंत्रण में करने के लिए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने टीवी पर भाषण दिया। उन्होंने कहा कि उन्होंने गृह मंत्री के साथ संपर्क किया है। सरकार हरसंभव कदम उठाकर महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करेगी। लेकिन उन्होंने जनता से संयम बरतते हुए हिंसक कार्रवाई न करने की अपील की।
(श्याओयांग)