शिन्हुआ समाचार एजेंसी के अनुसार, एसोसिएशन फुटबॉल के इंटरनेशनल फेडरेशन यानी फीफा ने 19 दिसंबर को फुटबॉल एसोसिएशन के प्रतिनिधि टीमों की नवीनतम रैंकिंग की घोषणा की। स्पेन, जर्मनी, अर्जेंटीना और इटली की टीमें पहले चार स्थानों पर काबिज़ हैं। फीफा की इस रैंकिंग में ब्राज़ील की फुटबॉल टीम 18वें स्थान पर जा गिरी है। वहीं इस रैंकिंग में चीन की टीम 88वें स्थान पर है।
इस रैंकिंग के अनुसार, कोलम्बिया, इंग्लैंड, पुर्तगाल, नीदरलैंड, रूस और क्रोएशिया के टीमें 5वें से 10वें स्थानों में हैं।
एशियाई फुटबॉल कन्फेडरेशन की सभी टीमों में जीपानी टीम की रैंकिंग उच्चतम है, जो 22वें स्थान पर है। इसके बाद दक्षिण कोरिया की टीम 35वें स्थान पर है, ऑस्ट्रेलिया के टीम 36वें स्थान पर है, जबकि ईरान की टीम 59वें स्थान पर है। चीन की फुटबॉल टीम 88वें स्थान पर है, जो कि एशियाई देशों में 5वें स्थान पर है। (मीरा)