पाक सेना ने 16 दिसम्बर को कहा कि पाक सेना ने तालिबान के लड़ाकों के साथ पश्चिमी-उत्तर पाकिस्तान के पेशावर में लड़ाई लड़ी, जिसमें कम से कम 6 लोगों की मौत हुई।
पाक सेना के प्रेस ब्यूरो ने वक्तव्य जारी कर कहा कि लड़ाई से 6 लोगों की मृत्यु हुई, जिन में एक पुलिसकर्मी और पांच तालिबान लड़ाके शामिल हैं और अन्य दो पुलिसकर्मी घायल हुए हैं।
वक्तव्य में कहा गया है कि ये पांच लड़ाके पेशावर शह के पवा काई इलाके में स्थित एक इमारत में घेरे गये थे। इस के बाद दोनों पक्षों के बीच जबरदस्त लड़ाई हुई, लड़ाई में सशस्त्र तत्वों ने हथगोले का प्रयोग भी किया।
पुलिस के अनुसार इन पांच सशस्त्र तत्वों ने संभवतः 15 दिसम्बर की रात को पेशावर अंतर्राष्ट्रीय हवाई-अड्डे पर किए हमले में भाग लिया था।
पशावर अंतर्राष्ट्रीय हवाई-अड्डे पर 15 तारीख की रात को पाक तालिबान के सशस्त्र तत्वों ने हमला बोला, लड़ाई में 5 सशस्त्र तत्वों समेत 10 लोगों की मौत हुई और अन्य 40 से अधिक घायल हो गए हैं। (रूपा)