Web  hindi.cri.cn
सीरिया के मित्रों के सम्मेलन द्वारा सीरियाई विरोधियों व क्रांतिकारी शक्तियों के राष्ट्रीय गठबंधन को मान्यता
2012-12-13 16:52:34

सीरिया के मित्र पश्चिमी देशों के तत्वाधान में बहु देशों व अन्तरराष्ट्रीय संगठनों से गठित एक संपर्क दल है। 12 दिसम्बर को सीरिया के मित्रों का चौथा सम्मेलन मरोको में आयोजित हुआ, अमेरिका, ब्रिटेन और फ्रांस समेत कुछ पश्चिमी देशों के प्रतिनिधियों ने सीरिया के विरोधी पक्ष समर्थक इस सम्मेलन में भाग लिया। सम्मेलन से एक दिन पहले सीरिया के सरकार विरोधी गठबंधन यानी सीरियाई विरोधियों व क्रांतिकारी शक्तियों के राष्ट्रीय गठबंधन को अमेरिका के द्वारा मान्यता दी गयी, इसलिए सीरिया के मित्रों के चौथे सम्मेलन पर व्यापक ध्यान लगा है।

12 दिसम्बर को अमेरिका, फ्रांस, ब्रिटेन, तुर्की और खाड़ी के देशों से आए 100 से अधिक प्रतिनिधि उत्तरी अफ्रीकी देश मरोको में इक्ट्ठे हुए और मरोको के मराकेच में आयोजित सीरिया के मित्रों के चौथे सम्मेलन में शरीक हुए। सम्मेलन में मुख्यतः सीरिया के विरोधी दलों के राष्ट्रीय गठबंधन को मान्यता देने तथा बशर सत्ता का तख्ता पलटने के बाद सीरिया के राजनीतिक बदलाव के सवालों पर विचार विमर्श हुआ। सम्मेलन में जारी एक वक्तव्य में कहा गया है कि सम्मेलन में उपस्थित विभिन्न पक्ष सीरिया के विरोधी दलों के राष्ट्रीय गठबंधन को सीरियाई जनता के कानूनी प्रतिनिधि के रूप में मानते हैं। इस के अलावा सम्मेलन ने सीरियाई राष्ट्रपति बशर अल असाद से अपना पद छोड़ने तथा सीरिया की घरेलू राजनीतिक संक्रमण प्रक्रिया में बाधा न डालने की अपील की। सम्मेलन में सीरियाई विरोधी शक्तियों को सहायता देने के मामले पर भी विचार विमर्श हुआ। सीरियाई विरोधियों व क्रांतिकारी शक्तियों के राष्ट्रीय गठबंधन के नेता आउडेय एल कतिब ने कहा कि विरोधी पक्ष को न केवल राजनीतिक समर्थन की आवश्यकता है, बल्कि बाहर से आर्थिक सहायता की भी जरूरत है। उन्होंने सीरिया में पुनर्निर्माण के लिए एक कोष बनाने का सुझाव भी पेश किया। विरोधी पक्ष ने यह भी कहा कि उन के हथियार अभी सीरियाई सेना से पिछड़े हैं, इसलिए वे चाहते हैं कि उन्हें अन्तरराष्ट्रीय समाज से भारी हथियार मुहैया किया जाए, ताकि सरकारी सेना पर उन के वर्तमान हमले और अधिक जबरदस्त हो सके।

सम्मेलन के आयोजन से एक दिन पहले, अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने मीडिया के साथ साक्षात्कार में कहा कि सीरियाई विरोधियों व क्रांतिकारी शक्तियों के राष्ट्रीय गठबंधन की अब पर्याप्त प्रतिनिधित्व और सहिष्णुता प्राप्त हुई है, अतः अमेरिका उसे सीरियाई जनता का कानूनी प्रतिनिधि मानता है। अमेरिका ने सीरियाई विरोधी दलों के राष्ट्रीय गठबंधन को कथाकथित सीरियाई जनता के कानूनी प्रतिनिधि को जो करार कर दिया है, उसने सीरियाई विरोधी दलों को राजनीतिक तौर पर बड़ा समर्थन दिया है, साथ ही मानसिक तौर पर सीरिया सरकार और कुछ सीरियाई जनता पर भी दबाव डाला गया है। सीरियाई विरोधी दलों के राष्ट्रीय गठबंधन को सीरियाई जनता के कानूनी प्रतिनिधि के रूप में मान्यता दी जाने के बाद अमेरिका तर्कसंगत बहाने से इस संगठन के साथ सहयोग कर सकेगा, यहां तक वह आर्थिक व सैनिक तौर पर सीरिया की सरकार विरोधी शक्तियों को सहायता देने में भी समर्थ होगा, सीरियाई विरोधी पक्ष को लम्बे समय से यह नतीजा मिलने की उम्मीद है।

अन्य रिपोर्टों के मुताबिक बेल्जियम के विदेश मंत्री डिडेयर रेइंडरस ने 12 दिसम्बर को सीरिया के मित्रों के चौथे सम्मेलन में भाग लेने के दौरान कहा कि बेल्जियम ने सीरियाई विरोधी दलों के राष्ट्रीय गठबंधन को बेल्जियम की राजधानी ब्रुल्सेल में कार्यालय खोलने के लिए आमंत्रित किया, यह कार्यालय सीरियाई विरोधी दलों के राष्ट्रीय गठबंधन की ओर से बेल्जियम, हौलैंड, लक्समबर्ग और यूरोपीय संघ में में कुटनीतिक काम कर सकता है। श्री रेइंडर्स ने कहा कि वे सम्मेलन में उपस्थित लोगों के साथ बेल्जियम में सीरिया के मित्रों के सम्मेलन बुलाए जाने की संभावना पर भी रायों का आदान प्रदान करेंगे।

आप की राय लिखें
Radio
Play
सूचनापट्ट
मत सर्वेक्षण
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040