अमेरिकी रक्षा मंत्री लेओन पेनेट्टा ने 12 दिसंबर को अचानक अफ़गानिस्तान का दौरा किया। अफ़गान टी.वी स्टेशन ने इस संबंध में रिपोर्ट जारी की। रिपोर्ट के अनुसार राजधानी काबुल में पेनेट्टा राष्ट्रपति हामिद करज़ई और अफ़गानिस्तान स्थित नाटो सेना के उच्च अधिकारियों से मुलाकात करेंगे।
वहीं पेनेट्टा ने कुवैत में कहा कि अगले कुछ सप्ताह में राष्ट्रपति बराक ओबामा वर्ष 2014 के बाद अफ़गानिस्तान स्थित अमेरिकी सैना की मौजूदगी के बारे में फ़ैसला करेंगे।
वर्तमान में अफ़गानिस्तान स्थित नाटो सुरक्षा बलों में लगभग एक लाख सैनिक हैं, और उनमें अमेरिकी सैनिकों की संख्या लगभग 66 हज़ार है।
(रमेश)