दक्षिण-पश्चिमी अफ़गानिस्तान के निमरोज़ प्रांत के पुलिस प्रमुख 10 दिसंबर को हेरात प्रांत में हुए एक बम हमले में मारे गए। वे इस महीने अफ़गानिस्तान में मारे गए तीसरे बड़े अधिकारी हैं।
निमरोज के पुलिस ब्यूरो के उप निदेशक रहमतुल्लाह ने इस खबर की पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस प्रमुख मोहम्मद मौस्सा रासुली के वाहन पर सुबह 8 बजे निमरोज जाते हुए रास्ते पर यह बम हमला हुआ। बताया जाता है कि रासुली राजधानी काबुल में आयोजित एक बैठक में भाग लेने के बाद वापस लौट रहे थे। अफ़गान तालिबान ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है।
वहीं 10 दिसंबर की सुबह पूर्वी अफ़गानिस्तान के लघमान प्रांत में एक महिला अधिकारी को ऑफिस जाते वक्त एक अज्ञात बंदूकधारी ने गोली मार दी।
गौरतलब है कि जून में अफ़गान राष्ट्रीय सुरक्षा ब्यूरो के निदेशक अस्सादुल्लाह खालिद भी एक आत्मघाती हमले में घायल हो गए थे, अभी उनका इलाज चल रहा है।
अंजली