30 नवंबर तक तिब्बत पहुंचने वाले देशी-विदेशी पर्यटकों की संख्या एक करोड़ से अधिक रही। तिब्बत के पर्यटन ब्यूरो ने 7 दिसंबर को यह जानकारी दी।
आंकड़ों के मुताबिक पिछले 11 महीनों में तिब्बत पहुंचे पर्यटकों की संख्या 1 करोड़ 3 लाख 40 हजार रही, जो पिछले साल की इसी अवधि से 22.6 प्रतिशत अधिक है। पर्यटन आय 12 अरब 40 करोड़ युआन रही, जो गत वर्ष की इसी अवधि से 33.9 फीसदी ज्यादा है।
विशेषज्ञों का मानना है कि तिब्बत में पर्यटन उद्योग का लगातार विकास हो रहा है।
बताया जाता है कि इस साल तिब्बत में कई पर्यटन कार्यक्रम आयोजित हुए, जिसकी व्यापक प्रशंसा की गई।