अफगानिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा ब्यूरो के प्रमुख अस्सातुलाह खालिद 6 दिसंबर को हुए आतंकवादी बम हमले में गंभीर रूप से घायल हुए । तालिबान ने इस घटना की जिम्मेदारी ले ली है ।
उस दिन एक आत्मघाती हमलावर ने सुरक्षा जांच से बचकर अफगानिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा ब्यूरो के प्रमुख अस्सातुलाह खालिद के आवास के द्वार पर बम विस्फोट किया। उस समय अस्सातुलाह खालिद वहां अपने मेहमानों से मिल रहे थे । विस्फोट में वे गंभीर रूप से घायल हुए । इस के बाद अस्सातुलाह खालिद तुरंत अस्पताल में पहुंचाये गये । इधर वर्षों में यह अस्सातुलाह खालिद पर हुआ पांचवां आतंकवादी हमला है। अफगान राष्ट्रपति करजई ने अस्पताल में कहा कि अब अस्सातुलाह खालिद की स्थिति स्थिर है।
अस्सातुलाह खालिद पश्तून जाते के हैं। इस सितंबर को वे अफगानिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा ब्यूरो के प्रमुख नियुक्त किये गये । (मीरा)