चीनी प्रतिनिधि मंडल के अध्यक्ष, चीनी राष्ट्रीय विकास और सुधार कमेटी के उप प्रधान शिए चेन ह्वा ने मंच में कहा कि मौसम परिवर्तन वातावरण और विकास के सवाल में मानव जाति के सामने मौजूद सबसे बड़ी चुनौती है और इस का सक्रीय रूप से निपटारा करने के लिए अंतर्राष्ट्रीय सहयोग चाहिए।
बंगलादेश के वातावरण और वन मंत्री हास्सान मोहामद ने कहा कि दक्षिण-दक्षिण सहयोग अत्यंत महत्वपूर्ण है। वर्तमान में दक्षिण देशों के सामने मौजूद मौसम परिवर्तन स्थानीय लोगों के लिए एक चुनौती है। उन्हें आशा है कि बांग्लादेश और चीन के बीच सहयोग आगे बढाकर वातावरण संरक्षण क्षेत्र में दोनों देशों के बीच तकनीक के सहयोग के जरिए बंगलादेश में और अच्छी तरह हरित विकास किया जाएगा।
इथियोपिया के वातावरण संरक्षण विभाग के अध्यक्ष ने दक्षिण-दक्षिण सहयोग को आगे बढाने के लिए चीन द्वारा की गई कोशिशों की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि विकसित देशों के वचन के मुकाबले विकासशील देश स्वेच्छा से सहयोग करते हैं और उनके सहायता-काम और अधिक उपयोगी और सफल साबित हुए हैं।