अफगान राजनयिकों को प्रशिक्षण देने के चीन और अमेरिका के संयुक्त कार्यक्रम के तहत अमेरिकी पक्ष की कक्षा 3 दिसंबर को अमेरिकी विदेश मंत्रालय में शुरू हुई। अमेरिकी उप विदेश मंत्री विलियम बर्न्स, अमेरिका में स्थित चीनी राजदूत ज़ांग यानसूई और अफगान दूतावास के अंतरिम कार्यदूत आदि वरिष्ठ अधिकारियों ने इस के उपलक्ष्य में आयोजित एक समारोह में भाग लिया।
चीनी विदेश मंत्री यांग चे-छी ने समारोह को बधाई-संदेश भेजा। समारोह में उपस्थितों ने अफगान राजनयिकों को प्रशिक्षण देने के चीन-अमेरिका संयुक्त कार्यक्रम को सकारात्मक बताया और शुभकामना की कि इस कार्यक्रम के तहत अमेरिकी पक्ष की कक्षा सफल रहे।
गौरतलब है कि इस कक्षा में कुल 15 अफगान युवा राजनयिक 15 दिनों तक प्रशिक्षण लेंगे। इससे पहले चीन में इस तरह की कक्षा चलाई गई थी।
(हैया)