पूर्वी अफगानिस्तान के जलालाबाद शहर में अमेरिका-अफगानिस्तान संयुक्त वायु सैनिक अड्डे पर 2 तिसंबर को आत्मघाती बम हमला हुआ, जिसमें कम से कम 5 अफगानिस्तानी मारे गए, और कई नाटो सैनिक घायल हुए।
उस दिन की सुबह छह बजे के आसपास कई आत्मघाती हमलावर विस्फोटक से लदी दो गाड़ियां चलाते हुए अमेरिकी सैन्य अड्डे के मुख्य द्वार से जा टकराए, जिससे विस्फोट हुआ और अड्डे में तैनात सैनिकों और जीवित बचे हमलावरों के बीच गोलीबारी शुरू हुई। अमेरिकी सैन्य हेलीकाप्टर ने भी इस संघर्ष में भाल लिया। तालिबान ने इस हमले की जिम्मेदारी लेने की घोषणा की है।
अफगान पुलीस ने कहा कि कुल 9 सशस्त्र तत्व इस हमले में शामिल थे, जिनमें से 3 व्यक्ति विस्फोट में मारे गए, बाकि 6 तत्वों की विस्फोट के बाद हुई गोलीबारी में मौत हो गई। (मीरा)