पूर्वी अफगानिस्तान के नंगरहार प्रांत की राजधानी जलालाबाद में तैनात नाटो के एक सैन्य अड्डे पर 2 दिसंबर की सुबह तालिबान का हमला हुआ, जिससे 9 हमलावरों और 2 आम लोगों की मौत हो चुकी है। अफगानिस्तान के एक टीवी स्टेशन ने इस की रिपोर्ट की।
रिपोर्ट के मुताबिक सुबह 6 बजे एक आसपास दो आत्मघाती हमलावरों ने गाड़ियां चलाकर सैन्य अड्डे के द्वार तक पहुंचकर बम विस्फोटक किए। तालिबान के अन्य सशस्त्र तत्वों और सुरक्षाकर्मियों के बीच गोलीबारी हुई। रिपोर्ट के मुताबिक मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है।
अभी तक अफगान सुरक्षा बलों और नाटो सेना की हताहत संख्या सामने नहीं आई। लेकिन प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार गोलीबारी में कई सुरक्षाकर्मी और विदेशी सैनिक मारे गए।
एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि हमले के बाद अफगान राष्ट्रीय सेना ने शीघ्र ही बम हमले के स्थल की घेराबंदी की। नाटो सेना ने हेलीकाप्टर भेजकर तालिबान के सशस्त्र व्यक्तियों पर हमला किया।
हमले के बाद अफगान तालिबान के प्रवक्ता ज़बिउल्ला मुजाहिद ने हमले इस घटना का ज़िम्मेदार उठाने का दावा किया और हमले में विदेशी सैनिकों को मारने की सूचना दी। लेकिन नाटो ने अब तक कोई जवाब नहीं दिया।
गौरतलब है कि यह पिछले दो सप्ताहों में नाटो अड्डे के खिलाफ हुआ दूसरा हमला है। 21 नवंबर को राजधानी काबुल में एक विदेशी सैन्य अड्डे के द्वार के सामने आत्मघाती बम हमला भी हुआ, जिससे हमलावर समेत 4 लोगों की मौत हुई थी।(दिनेश)