बांग्लादेश में 27 नवंबर यानी मंगलवार को राष्ट्रीय शोक घोषित किया गया है। जो 24 नवंबर को एक कपड़ा फैक्ट्री में लगी भीषण आग और ओवरपास के गिरने से मारे गए लोगों को श्रृंद्धाजलि अर्पित के लिए है।
यह फैसला 26 नवंबर को बांग्लादेश कैबिनेट की बैठक में लिया गया। बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने बैठक की अध्यक्षता की। कैबिनेट मंत्री मुशर्रफ हुसैन ने बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा कि मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित के लिए कैबिनेट द्वारा यह निर्णय किया। वहीं बांग्लादेश में सभी सरकारी एजेंसियाँ भी राष्ट्रीय ध्वज आधा झुकाकर मृतकों के प्रति संवेदना व्यक्त करेंगी। उन्होंने कहा कि देश में मस्जिद, मंदिर और चर्च में भी शोक समारोह आयोजित किया जाएगा।
गौरतलब है कि बांग्लादेश की राजधानी ढाका के उत्तरी उपनगर सावर में एक बहुमंजिली कपड़ा फैक्ट्री में 24 नवंबर की रात भयंकर आग लगने से कम से कम 110 लोग मारे गए। उसी दिन बांग्लादेश के दक्षिण-पूर्वी बंदरगाह शहर चिट्टागोंग में बन रहे एक ओवरपास के गिरने से कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई।
(नीलम)