बांग्लादेश की राजधानी ढाका के उत्तरी उपनगर सावर में एक बहुमंजिली कपड़ा फैक्ट्री में 24 नवंबर की रात भयंकर आग लगने से कम से कम 121 लोग मारे गए और कई अन्य घायल हुए हैं। स्थानीय मीडिया के अनुसार मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है।
बांग्लादेश के राष्ट्रपति जिल्लुर रहमान, प्रधानमंत्री शेख हसीना और विपक्षी दल की नेता खालिदा जिया ने अग्निकांड में मरने वालों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। प्रधानमंत्री शेख हसीना ने घायलों को बेहतर इलाज मुहैया कराने को कहा है। इसके साथ ही बांग्लादेश सरकार ने हर मृतक के परिवार को 1 लाख टका मुआवज़े के तौर पर देने की घोषणा की है। परिवहन मंत्री अब्दुल क़ादिर ने घटनास्थल पर पहुंचकर संबंधित विभागों से पूरी तरह बचाव करने का आग्रह किया।
24 नवंबर की रात सावर स्थित एक कपड़ा फैक्ट्री में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई, उस वक्त करीब 1000 मज़दूर फैक्ट्री में थे। करीब 5 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।
(नीलम)