वर्ष 2012 पेइचिंग मैराथन प्रतियोगिता 25 नवम्बर की सुबह आयोजित हुई ।चीनी महिला खिलाडियों ने शानदान प्रदर्शन कर पहले तीन स्थान प्राप्त किये ,जबकि पुरुष वर्ग की स्पर्द्धा मे इथियोबिया के खिलाडी टारिफू जुफार रोबी ने पहला खिताब जीता ।
प्रतियोगिता सुबह साढे 8 बजे शुरू हुई । पेशेवर व शौकिया खिलाडियों समेत 30 हजार देशी-विदेशी खिलाडियों ने इस में भाग लिया ।
चीनी महिला खिलाडी च्या छाओ फंग ने 2 घंटे 27 मिनट 40 सेकंड से महिला वर्ग का पहला स्थान प्राप्त किया ।मैच के बाद उन्होंने बताया कि यहां की प्रतियोगिता सडक बहुत अच्छी है ।मौसम थोडा ठंडा है ,लेकिन प्रतियोगिता से पहले मैं ने पूरी तैयारी की थी ।आशा है कि अगले साल फिर आऊंगी ।ध्यान रहे प्रतियोगित की शुरूआत में तापमाम सिर्फ शून्य डिग्री सेल्सियस है और पूरे दिन में अधिकतम तापमान सिर्फ सात डिग्री सेल्सियस है ।
इथियोबिया के खिलाडी रोबी ने 2 घंटे 9 मिनट 39 सेकंड से स्वर्ण पदक जीता ।कन्याई खिलाडी चुपटाई और इथियोबिया के खिलाडी डिमले अलग अलग तौर पर दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे ।