Web  hindi.cri.cn
मैराथन में खिलाडी की मौत पर उठा विवाद
2012-11-21 16:18:30

18 नवंबर को दक्षिण चीन के क्वांगचो में प्रथम अंतरराष्ट्रीय मैराथन प्रतियोगिता आयोजित हुई । कुल बीस हजार खिलाडियों ने इसमें भाग लिया ।लेकिन मैराथन के दौरान एक युवा खिलाडी की दस किमी. दौड़ने के बाद अचानक गिरकर मौत हो गई। इस दुखद घटना से यह सवाल उठने लगा है कि, क्या मैराथन एक बडा जोखिम भरा खेल है ,क्या इसे आम लोगों के बीच लोकप्रिय बनाया जाना चाहिए।

18 नवंबर की सुबह क्वांगचो मैराथन में दस किमी. वर्ग की फिनिशिंग लाइन पर कई लोग इस दुखद घटना के साक्षी बने। लगभग 20 वर्ष से अधिक उम्र का वह युवा खिलाडी रेस पूरी करने के बाद बेहोश होकर गिर पड़ा। उसे तुरंत आपात बचाव के लिए अस्पताल ले जाया गया, 19 नवंबर की सुबह अस्पताल ने उस युवा खिलाड़ी की मौत की पुष्टि की। अस्पताल के अनुसार डॉक्टरों द्वारा काफी देर तक बचाव किये जाने के बाद उसकी दिल की धडकन कुछ समय तक चली। लेकिन रात के वक्त उसकी स्थिति फिर बिगड गयी ।बचाव की पूरी कोशिशों के बावजूद 19 तारीख की सुबह इस खिलाडी की मौत हो गयी ।

सोशल मीडिया पर इस खिलाडी ने अपना अंतिम मैसेज लिखा है कि 5 किलोमीटर सफलता से तय कर चुका हूं । मैसेज के साथ फोटो भी है ।उसके इस मैसेज को चीनी सोशल मीडिया में काफी लोगों ने शेयर किया।

वैसे देखा जाय तो, दुनिया में मैराथन प्रेमियों की संख्या बहुत ज्यादा है । मनुष्य के शारीरिक व मानसिक शक्ति को चुनौती देने वाले इस खेल में मौत होना दुर्लभ नहीं है ।उदाहरण के लिए वर्ष 2007 और वर्ष 2010 बर्लिन मैराथन प्रतियोगिता में दो खिलाडियों की मौत हुई थी ।

क्वांगचो मैराथन में भाग लेने की आवेदन सूचना में यह साफ-साफ लिखा गया था कि मैराथन एक लंबी दूरी की प्रतिस्पर्द्धात्मक इवेंट है और जोखिम भरी भी है ।इसमें भाग लेने वाले खिलाडी का स्वस्थ होना और लंबे समय तक दौड का अभ्यास होना चाहिए । मैराथन आयोजन समिति ने हरेक प्रतियोगी को मैच से पहले शारीरिक जांच को कहा था।

बताया जाता है कि, क्वांगचो मैराथन प्रतियोगिता आयोजन समिति ने कुल 20 चिकित्सक बचाव वाहनों, 250 से अधिक डॉक्टरों ,380 स्वयंसेवकों और 17 चिकित्सा केंद्र स्थापित किए थे। आयोजन समिति के चिकित्सक विभाग के निदेशक और क्वांगचो स्वास्थ्य विभाग के निदेशक थांग श्याओ पिंग ने बताया कि मैच की सडक लाइन के किनारे हर 150 मीटर पर एक चिकित्सक स्वयंसेवक तैनात किया गया था ।विशेषज्ञों ने चेतावनी दी थी कि मैराथन में भाग लेने वालों को अपनी असली शक्ति के मुताबिक हिस्सा लेना चाहिए ।एक तरह से उनको नियमित रूप से अभ्यास करना होता है।दूसरी तरफ उन्हें संबंधित जानकारी होनी चाहिए, खासकर जोखिम की बॉटम लाइन पर डटा रहना है ।उधर मैराथन प्रतियोगिता के आयोजक को मैच से पहले सुरक्षा के प्रचार पर जोर देना चाहिए और खिलाडियों को शारीरिक चिकित्सक रिपोर्ट पेश करने की मांग भी करनी चाहिए ।

इधर कुछ दिन चीन के वु हान और शी एन के कुछ विश्वविद्यालयों ने खेल समारोह पर सुरक्षा कारणों से लंबी दौड की इवेंट रद्द कर दी ।देश के कुछ प्राइमरी व मिडिल स्कूलों के फिजिक्स क्लास से भी लंबी दूरी की दौड़ को हटाया गया। इस स्थिति को देखकर कई लोगों को चिंता है कि लंबी दौड़ चीन में लोकप्रिय नहीं हो पाएगी। दौडना या न दौडना एक सवाल बन गया है।

विशेषज्ञों के विचार में खेल के दौरान पैदा होने वाले जोखिम से बचाव ज़रूरी है, लेकिन सिर्फ डर के चलते इसमें हिस्सा नहीं लेना ठीक नहीं है। ऐसी स्थिति पैदा होने का पहला कारण सामान्य जान का अभाव है ।क्वांगचो स्थित चोंग शान विश्वविद्यालय के एक प्रोफेसर ने बताया कि आखिर क्यों बार-बार दौडते वक्त अचानक मरने की घटनाएं सामने आती हैं ,क्यों परिजन अपने बच्चे के इस खेल में हिस्सा लेने से डरते हैं। एक तरफ बहुत लोगों का बुनियादी खेल अभ्यास पर्याप्त नहीं है ।अधिक खेद की बात है कि कई लोगों को सामान्य जानकारी भी नहीं है ।उनका सुझाव है कि स्कूली खेल शिक्षा में स्वास्थ्य का बुनियादी ज्ञान अनिवार्य बनाया जाना चाहिए ।उन्होंने कहा कि लंबे अरसे से हमारे खेल कक्षाओं में सिर्फ दौड़ना बताया जाता है और कभी नहीं सिखाया जाता है कि किस स्थिति में नहीं दौडना चाहिए ।सबसे अहम बात है कि यह जानना चाहिए कि किस स्थिति में न दौड़ें। अगर इस तरह की जानकारी दी जाती ,तो ये घटनाएं सामने नहीं आती।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक टोक्यो मैराथन प्रतियोगिता में वर्ष 2007 से अब तक किसी भी खिलाड़ी की मौत नहीं हुई। विशेषज्ञों के विचार में इसका श्रेय संपूर्ण स्वास्थ्य व्यवस्था को जाता है ।

शांगहाई की किसी खेल कंपनी में कार्यरत ली वेइ ने बताया कि जापान जैसे विकसित देशों के हवाई अड्डे व मैट्रो स्टेशन आदि सार्वजनिक स्थलों में ऑटोमेटिक एक्सटर्नल डिफिब्रिलेटर यानी एईडी लगे है ।नोटबुक जैसा यह उपकरण अचानक दिल का दौरा पडने वाले मरीज का आपात इलाज कर सकता है ।कुछ कड़ी खेल प्रतियोगिताओं में ए ई डी का इस्तेमाल भी किया जा सकता है ।

मैराथन दौड में अचानक मौत इक्का दुक्का हैं ,लेकिन इस सवाल के सही निपटारे के लिए खेल ,शिक्षा और सार्वजनिक स्वास्थ्य विभिन्न क्षेत्रों में कोशिश की जानी चाहिए ।

आप की राय लिखें
Radio
Play
सूचनापट्ट
मत सर्वेक्षण
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040