Thursday   may 1th   2025  
Web  hindi.cri.cn
चीन में क्रिकेट को लोकप्रिय बनाने में लगे विदेशी कोच
2012-11-13 17:13:14

चीन में क्रिकेट की शुऱुआत वर्ष 2005 में हुई, पर इधर के कुछ वर्षों में कई चीनी लोगों में क्रिकेट खेलने के प्रति रुचि बढ़ रही है। चीनी क्रिकेट टीम अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में नजर आने लगी है ।चीन में क्रिकेट का विकास कुछ विदेशी प्रशिक्षकों के अहम योगदान के बिना अधूरा है। वे इस खेल के दीवाने हैं और आशा करते हैं कि तमाम चीनी लोग क्रिकेट के परिवार में शामिल होंगे ।

मोहम्मद अमिनुल इस्लाम बंग्लादेश से आये हैं ,जिन्हें एशियाई क्रिकेट परिषद द्वारा चीन में क्रिकेट को लोकप्रिय बनाने की ज़िम्मेदारी सौंपी गई है। उनकी जुबान पर अकसर यही चीनी वाक्य रहता है, नी हाउ यानी नमस्ते ,आपसे मिलकर मुझे बडी खुशी हुई। मैं आपको क्रिकेट सिखा सकता हूं ।वर्ष 2007 में उन्हें एशियाई क्रिकेट परिषद द्वारा चीन भेजा गया और उन्होंने पहली चीनी राष्ट्रीय महिला क्रिकेट टीम के गठन में मदद दी। कहा जा सकता है कि वे चीन में क्रिकेट के विकास के प्रत्यक्ष गवाह हैं।

बंगलादेश में अमिनुल इस्लाम का बडा नाम है ।उन्होंने राष्ट्रीय टीम में 17 साल तक क्रिकेट खेला ।वर्ष 1998 से 2000 तक वे टीम के कप्तान रहे थे ।वर्ष 2000 में उन्होंने एक मैच में 145 रन बनाकर तत्कालीन विश्व रिकार्ड कायम किया था । इसके बाद उन्होंने आस्ट्रेलिया और ब्रिटेन की पेशेवर लीग में भी खेला।

एशियाई क्रिकेट परिषद के अधिकारी के नाते अमिनुल इस्लाम चीन ,सिंगापुर ,ब्रुनेई और म्यांमार समेत 6 देशों व क्षेत्रों में क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए काम करते हैं ।वे चीन पर सबसे ज्यादा ध्यान देते हैं और हर साल अधिकांश समय चीन में ही रहते हैं ।चीन आने से पहले उन्होंने खास तौर पर बंग्लादेश के कंफ्यूश्यस कॉलेज जाकर चीनी भाषा सीखी थी ।इधर के कुछ सालों में उन्होंने कई चीनी शहरों का दौरा किया। अब वे इस बात से खुश हैं कि कई चीनी लोग आजकल क्रिकेट खेलने लगे हैं। उन्होंने बताया ,हम विभिन्न ट्रेनिंग क्लास ,प्रतियोगिता और प्रमोशन गतिविधि के जरिये क्रिकेट से लोगों को रूबरू कराते हैं ।अब तक 29 हजार चीनी लोग इस खेल के संपर्क में आये हैं और 5 हजार से 7 हजार छात्र स्कूलों में नियमित रूप से क्रिकेट का अभ्यास करते हैं ।

चीनी महिला टीम के वर्तमान मुख्य कोच राशिद खान हैं ।वे पाकिस्तान की पुरुष टीम के मुख्य खिलाडी रह चुके हैं। वर्ष 1994 में मैदान से विदा लेने के बाद वे पेशेवर कोच बने ।वर्ष 2006 में पाक सरकार की सिफारिश पर वे चीनी महिला टीम के मुख्य कोच बने ।

हमारे संवाददाता के साथ हुए साक्षात्कार में उन्होंने कहा कि शुरू में चीन में क्रिकेट सिखाना एक बडी चुनौती थी ,क्योंकि उस समय चीन में क्रिकेट खेलने वाला कोई नहीं था ।विदेशियों को एक अपरिचित टीम इवेंट सिखाना सचमुच एक कठिन कार्य है ।लेकिन हार न मानने वाले चरित्र से उन्होंने यह काम नहीं छोडा ।धीरे धीरे उनको अपने काम में मजा आया ।उन्होंने पाया कि वास्तव में क्रिकेट चीनी लोगों के शारीरिक स्थिति के अनुकूल है ,उदाहरण के लिए उनके एक्शन अधिक लचीले हैं और संतुलन की क्षमता मजबूत है ।खिलाडियों और उनके बीच विश्वास कायम हुआ और चीनी महिला टीम ने उल्लेखनीय प्रगति प्राप्त की ।अपने कोच की चर्चा करते हुए चीनी महिला खिलाडी यांग यु शुएं ने बताया ,वे बहुत मेहनत से काम करते हैं । मेरी तक़नीक में कुछ कमियां हैं, लेकिन वे हमेशा मुझे बेहतर करने के लिए प्रेरित करते हैं। मैं उनको धन्यवाद देना चाहती हूं ।

राष्ट्रीय टीम के प्रशिक्षण के अलावा वे शांग हाइ के छोंग मिंग अंतरराष्ट्रीय स्कूल में छात्रों को भी क्रिकेट सिखाते हैं ।उन की कुछ छात्राओं ने राष्ट्रीय महिला टीम में शामिल कर क्वांग चाओ एशियाड में भाग लिया था ।

बंगलादेश से आये मोहम्मद मोनजुरुल इस्लाम चीनी युवा क्रिकेट टीम के मुख्य कोच हैं ।उन्होंने चौदह वर्ष की आयु से पेशेवर क्रिकेट करियर शुरू किया ।क्रिकेट की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा ,सबसे पहले आपको क्रिकेट आना चाहिए ,फिर खेल सकते हैं ।अगर आप इस खेल से जुडना चाहते हैं ,तो आपको इससे प्रेम करना होगा।

मोनजुरुल इस्लाम को उम्मीद है कि चीनी क्रिकेट जगत में बॉस्केटबाल खिलाडी यो मिंग व टेनिस खिलाडी ली ना जैसे मशूहर सितारे भी उभरेंगे ।उनका कहना है कि चीन को अपने श्रेष्ठ कोच तैयार करने की जरूरत है ।उन्होंने कहा ,मैं हमेशा चीन में नहीं रह सकता। अंत में मैं स्वदेश जाऊंगा ।इसलिए श्रेष्ठ चीनी कोच तैयार करना बहुत ज़रूरी है।

मोनजुरुल इस्लाम ने कहा कि बचपन में उनका एक सपना था कि एक दिन वे बंग्लादेश की राष्ट्रीय टीम के एक खिलाडी बनेंगे। यह सपना पूरा हो गया। अब चीनी युवा टीम के मुख्य कोच के रुप में उनका सपना है कि चीनी क्रिकेट टीम विश्व की एक मजबूत टीम बने और अधिक से अधिक चीनी लोग मैच के ज़रिए चीनी क्रिकेट टीम पर ध्यान देंगे ।

आप की राय लिखें
Radio
Play
सूचनापट्ट
मत सर्वेक्षण
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040