Web  hindi.cri.cn
चीनी कम्युनिस्ट पार्टी सेना का नयी विचारधारा से नेतृत्व करेगी
2012-11-13 16:59:54

फिलहाल चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की 18वीं कांग्रेस पेइचिंग में हो रही है। कांग्रेस में प्रस्तुत महा सचिव हु चिनथाओ की रिपोर्ट में चीन के रक्षा कार्य और सेना के निर्माण के बारे में जो चर्चा हुई है, उसपर व्यापक ध्यान लगा है। रिपोर्ट में स्पष्ट शब्दों में कहा गया है कि चीनी सेना के यांत्रीकरण और सूचनाकरण पर जोर लगाया जाएगा और 2020 तक सेना के सूचनाकरण विकास में भारी प्रगति प्राप्त होगी।

18वीं कांग्रेस के प्रतिनिधि श्री वीई वुनह्वी चीनी नौ सेना के पूर्वी चीन समुद्र बेड़े की विमान टुकड़ी के एक डिविजन कमांडर है जो दक्षिण पूर्व चीन के समुद्रतटीय मोर्चे पर तैनात हैं। पहले वे प्रोपेलर विमान चलाते थे, अब चीन के स्वनिर्मित च्येन-10 लड़ाकू विमान चलाने लगे। इससे चीनी सेना के आधुनिकीकरण व सूचनाकरण का लक्षण पाया जा सकता है। श्री वीई ने कहाः

जब 1984 में मैं विमान चालक बना था, उस समय हमारे पास विमान प्रोपेलर वाला था, अब हमारे पास स्वनिर्मित तीसरी पीढ़ी के समुन्नत लड़ाकू विमान है, यह एक असाधारण प्रगति है जिस की पहले कल्पना भी नहीं की जाती थी। पिछले दस सालों में चीनी सेना के सूचनाकरण में लम्बी कुलांच लगी है और चीनी सेना के लिए लड़ाई लड़ने की पुख्ता बुनियाद और पक्का विश्वास कायम हो गया है।

वर्ष 2003 में चीनी केन्द्रीय सैन्य आयोग ने सेना के सूचनाकरण विकास की रणनीतिक योजना पेश की है इसके तहत सेना में व्यापक तौर पर सूचना विज्ञान व प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल होगा, सेना में सूचना संसाधनों के प्रयोग व नियंत्रण की क्षमता तथा सेना की लड़ाई शक्ति पूर्ण रूप से उन्नत की जाएगी। इसी लक्ष्य को पूरा करने के बाद चीनी सेना अपने देश की प्रादेशिक भूमि व प्रभुसत्ता की रक्षा करने तथा विश्व शांति को बनाए रखने में सक्षम होगी।

18वीं कांग्रेस के प्रतिनिधि और चीनी वायु सेना इंजीनियरिंग विश्वविद्यालय के प्रोफेसर ह्वांग छांग छ्यांग ने चीनी सेना के लड़ाकू वायुयानों के विकास व निर्माण में बड़ा योगदान किया है। उन्होंने कहा कि सेना में सूचनाकरण विकास को तेज गति देने तथा विश्व के चोटी के शस्त्रास्त्र संबंधी सूचनाकरण का अध्ययन करने तथा सेना के अफसरों व जवानों की सूचनाकृत गुणवत्ता उन्नत करने की खास जरूरत है। उन का कहना हैः

पिछले 30 सालों में, खासकर पिछले 10 सालों में चीनी वायु सेना के साजो सामान के निर्माण में उल्लेखनीय विकास आया है और विकसित देशों के साथ दूरी कम होती जा रही है। वर्तमान में हवाई लड़ाई, विमान व मिसाइल भेदी क्षेत्र में चीन की भी नयी प्रगति हुई है। चीनी वायु सेना की संयुक्त रूप से युद्ध करने की क्षमता भी उन्नत हुई और नयी लड़ाई शक्ति संपन्न होने के लिए कुंजीभूत तकनीकों का अनुसंधान जोरदार किया जा रहा है।

इधर के सालों में, चीनी सेना ने सूचनाकरण विकास और हथियारों की उन्नती में भारी कामयाबियां हासिल की हैं, सेना की गुणवत्ता बहुत ऊंची बढ़ी है। बहुत से विश्वविद्यालय के स्नातक छात्र सेना में भर्ती हुए। वर्ष 2001 में चीनी सामरिक मिसाइल सेना में सेवा शुरू करने वाले चांग ओ अब एक बलिटन के कमांडर बने। उन्होंने अपने अनुभवों से चीनी सामरिक मिसाइल सेना के सूचनाकरण के तेज विकास को महसूस किया है। उन्होंने कहा कि सैनिक अफसर और सैनिक अब सूचनाकरण के ज्ञान पर महारत हासिल करने के प्रतिबद्ध हैं ताकि वे कुशलपूर्वक आधुनिकतम सैनिक साजो सामान पर काम कर सकें।

हमारी सेना के पास मिसाइल सिस्टम की मोबाइल क्षमता और रक्षात्मक शक्ति और अधिक सुदृढ़ हुई है और संचालन और अधिक प्रभावी व प्रायोगी हो गयी। इसके लिए अफसरों व सैनिकों की सूचनाकरण संबंधी गुणवत्ता और ऊंची होने की जरूरत है, हम सूचनाकरण के बारे में ज्ञान सीखते रहेंगे और साजोसामान के संचालन की अपनी कुशलता बढ़ाएंगे।

18वीं कांग्रेस में हु चिनथाओ की रिपोर्ट में यह उल्लिखित हुआ है कि चीन समुद्र, अंतरिक्ष और नेटवर्क की सुरक्षा पर ज्यादा ध्यान देगा। बाहरी मीडिया के विचार में अब चीन पूर्वी चीन समुद्र और दक्षिण चीन समुद्र में विवादों का सामना कर रहा है, इसलिए चीनी कम्युनिस्ट पार्टी ने सेना निर्माण क्षेत्र में विशेषकर समुद्र पर अपने अधिकार व हित की रक्षा करने का सवाल उठाय़ा, इसका अर्थ है कि चीन समुद्री सैनिक शक्ति के विकास को सुदृढ़ करेगा और प्रभावी तौर पर देश के समुद्री क्षेत्र व प्रादेशिक अखंडता की रक्षा करेगा। इसपर श्री वीई वुन ह्वी ने कहा कि हमारी टुकड़ी दक्षिण पूर्व चीन के समुद्रतटीय मोर्चे पर तैनात है, हमें समुद्री अधिकार के बारे में गहरा अनुभव हुआ है। समुद्र पर पैदा हुई जटिल परिस्थिति के मुद्देनजर हम अपनी ट्रेनिंग और तैसारी को मजबूत करेंगे।

चीन के प्रथम विमान वाहक जहाज के राजनीतिक कमिसार मेई वुन ने मीडिया से कहा कि सेना में विमान वाहक की तैनाती से चीनी नौ सेवा के सामरिक विकास, बहुमुखी संग्राम की शक्ति तथा निवारक शक्ति को प्रेरणा मिलेगी जो चीन की सुरक्षा शक्ति, देश की प्रभुसत्ता, सुरक्षा व विकास के हितों की रक्षा के लिए योदगान करेगा।

आप की राय लिखें
Radio
Play
सूचनापट्ट
मत सर्वेक्षण
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040