Web  hindi.cri.cn
चीन का आर्थिक विकास विश्व अर्थव्यवस्था के लिए योगदान
2012-11-12 18:01:39

इन दिनों, चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की 18वीं कांग्रेस चल रही है। जिस पर अनेकों विदेशी मीडिया का ध्यान जुटा हुआ है। बहुत सी विदेशी मीडिया ने अपनी निगाह चीन के आर्थिक क्षेत्र पर केन्द्रित की है। बहुत से विश्लेषकों का मानना है कि चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की 18वीं कांग्रेस की रिपोर्ट में प्रस्तुत चीनी अर्थ नीति से चीन और सारी दुनिया तक के आर्थिक विकास पर सीधा प्रभाव पड़ेगा।

अमेरिकी अखबार न्यूयार्क टाइम्स ने कहा कि चीनी नेतृत्व दल आर्थिक विकास पर जो महत्व देता है और लम्बे अरसे से स्थानीय आर्थिक विकास के क्षेत्र में काम करने से उन्हें जो अनुभव प्राप्त हुए है, वे चीन के लिए स्थिरता के साथ विश्व आर्थिक संकट से निपटने की अहम गारंटी है। अमेरिकी एसोसिएटेड प्रेस का कहना है कि बहुत से चीनी लोगों के लिए चीन अभी मोड़ के दौर से गुजर रहा है। चीन सरकार के नेतृत्व में चलाए आर्थिक वृद्धि के फार्मुले से दसियों करोड़ लोगों को गरीबी से छुटकारा मिला है और चीन विश्व का एक बड़ा आर्थिक देश बन गया है। लेकिन उस के विकास के फार्मुले को विश्वव्यापी आर्थिक मंदी के सामने चुनौति का सामना करना पड़ रहा है। भविष्य में चीन की अर्थव्यवस्था का सुधार किस तरह हो रहा है और चीन बाजारीकृत सुधार की दिशा पर कायम रहेगा कि नहीं, इस पर बाह्य दुनिया का ध्यान केन्द्रित है।

चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की 18वीं कांग्रेस की रिपोर्ट में यह स्पष्ट किया गया है कि अर्थव्यवस्था सुधार का केन्द्रीय मामला सरकार व बाजार के बीच के संबंधों का अच्छा निपटारा है, इसलिए बाजार नियम का सम्मान किया जाना चाहिए और सरकार की भूमिका और अच्छी तरह अदा की जानी चाहिए। इन शब्दों से चीन के अर्थव्यवस्था सुधार की दिशा जाहिर हुई है और इसने बाह्य दुनिया के संदेश का जवाब भी किया है। चीनी वित्त मंत्रालय के वित्तीय अनुसंधान प्रतिष्ठान के अध्यक्ष चा खांग ने कहा कि 18वीं कांग्रेस की रिपोर्ट में चीन के अर्थव्यवस्था सुधार की दिशा और भावी आर्थिक विकास के तौर तरीके में होने वाले परिवर्तन पर अहम व्याख्यान किया गया है। उन के विचार में चीन बाजारीकृत सुधार के रास्ते पर कायम रहेगा जो पार्टी की बुनियादी कार्य दिशा और सुधार व खुले द्वार की नीति पर कायम रहने का ठोस रूप है। उन्होंने कहाः

सुधार व खुले द्वार की नीति में चर्चित सुधार असल में बाजार आधारित है। पिछली सदी के नबे वाले दशक में चीनी शीर्ष नेता तेंग शाओफिंग ने अपनी दक्षिण चीन के कार्य दौरे में जो बयान दिए थे, उसमें बाजार अर्थव्यवस्था का लक्ष्य व फार्मुला निश्चित हुआ है, यह चीन की बुनियादी कार्यदिशा का एक मुख्य विषय है।

विशेषज्ञों का कहना है कि 18वीं कांग्रेस की रिपोर्ट में आर्थिक विकास के बारे में जो चर्चा की गयी है, उससे अर्थव्यवस्था सुधार की दिशा व लक्ष्य पर कायम रहने का संकल्प प्रकट हुआ है, साथ ही यह संदेश भी दिया गया है कि चीन के आर्थिक विकास के फार्मुले में बड़ा बदलाव आएगा। रिपोर्ट में यह मांग की गयी है कि देश विदेश की आर्थिक परिस्थिति में आए नए बदलाव के अनुरूप आर्थिक विकास के नए तौर तरीके को पक्का किया जाएगा और विकास का जोर क्वालिटी व लाभांश पर लगाया जाएगा। इससे जाहिर है कि चीन की अर्थव्यवस्था रूपांतरण के कुंजीभूत दौर में आया और तेज आर्थिक वृद्धि का तर्ज बदलेगा। यानिकि चीन का आर्थिक विकास मात्रा की जगह क्वालिटी की उन्नति के दौर में आया है और विकास के अन्तर्गर्भित विषय में बदलाव आया है।

इस प्रकार के परिवर्तन का एक अहम लक्षण यह है कि पिछले 10 सालों की औसत 10.7 प्रतिशत की वृद्धि दर अब बदलकर दो अंक से कम वृद्धि दर हुई है। इसके बारे में श्री चा खांग ने 18वीं कांग्रेस की रिपोर्ट का यह उल्लेख ले लिया कि वर्ष 2020 में चीन की सकल घरेलू उत्पाद मूल्य और शहरी व ग्रामीण निवासियों की औसत आय वर्ष 2010 से दुगुनी होगी। श्री चा खांग ने कहाः

सकल उत्पाद की दुगुनी वृद्धि के साथ औसत व्यक्ति आय की दुगुनी वृद्धि का जो लक्ष्य पेश हुआ है, वह एक नयी चीज है, क्योंकि इसमें जनसंख्या में नयी वृद्धि का भी ख्याल किया गया है। जनसंख्या के बढ़ने की हालत में सकल उत्पाद मूल्य से औसत व्यक्ति आय की वृद्धि और अधिक मुश्किल है, इसकेलिए आर्थिक वृद्धि दर 7.2 फीसदी से कम नहीं होनी चाहिए।

अमेरिका के जॉन्स हॉपकिंस विश्वविद्यालय के प्रोफेसर बॉटेलियर का कहना है कि अन्तरराष्ट्रीय वित्तीय संकट पैदा होने के बाद चीन हमेशा विश्व अर्थव्यवस्था के लिए अहम भागीदार रहा है। चीन की बाजार की मांग से विश्व आर्थिक बहाली को प्रेरणा मिली है, चीन की स्थिर आर्थिक वृद्धि विश्व अर्थतंत्र को मंदी से बाहर ले जाने की एक अहम प्रेरक शक्ति बनेगी।

फ्रांसीसी पैरिस बरक्लैज बैंक की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि बड़े आर्थिक देशों की पंक्ति में खड़े होने के बाद चीन के आर्थिक विकास का फार्मुला आर्थिक चमत्कार से बदलकर सामान्य विकास के रूप में आएगा। चीन का नेतृत्व दल चीन की अर्थव्यवस्था को परिपक्व विकास के रास्ते पर ले जाएगा और विश्व के आर्थिक विकास केलिए नया योगदान देगा।

आप की राय लिखें
Radio
Play
सूचनापट्ट
मत सर्वेक्षण
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040