चीनी कम्युनिस्ट पार्टी यानी सीपीसी की 18 वीं कांग्रेस 8 नवम्बर से शुरू हो गई है। इस महत्वपूर्ण अवसर पर सीआरआई की हिन्दी व उर्दू आदि सेवाओं ने अपनी वेबसाइट पर अंग्रेजी भाषी लाइव प्रसारण किया, जिसे दक्षिण एशियाई देशों के श्रोताओं का ध्यान खींचा गया है।
भारतीय ग्रीन पीस श्रोता संघ के अध्यक्ष चुन्नी लाल ने बधाई देते हुए यह कहा कि चीन का चौतरफा विकास, खुशहाल समाज और नये चीन की स्थापना में चीनी कम्युनिस्ट पार्टी का बहुत बड़ा योगदान है। सीपीसी के नेतृत्व में चीन ने आर्थिक निर्माण, विश्व शान्ति व न्याय की रक्षा, गरीब देशों की आर्थिक मदद,चीनी विशेषता वाली राजनीतिक व्यवस्था विभिन्न जातियों को एकजुट करके सभी मुश्किलों और खतरों का मुकाबला करने आदि उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल की हैं। आशा है कि विश्व की सबसे बड़ी पार्टी चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की 18 वीं कांग्रेस में लोकतांत्रिक व्यवस्था को मजबूत करने, अमीरी-गरीबी की खाई मिटाने,नये-नये रोज़गार का श्रृजन, भ्रष्टाचार से कडाई से निपटने, विश्व शान्ति की रक्षा और पडौसी देशों के साथ सम्बन्ध बनाने,मैत्रीपूर्ण आवाजाही व सहयोग को मजबूत करने की दिशा में ठोस और प्रभावी निर्णय लिए जायेंगे। हम चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की मौजूदा
18 वीं कांग्रेस की पूर्ण सफलता की कामना करते हैं।
पाकिस्तान के श्रोता अहम्मद लागरी ने ई-मेल भेजकर कहा कि दुनिया की मीडिया संस्थाएं सीपीसी की वर्तमान कांग्रेस पर ध्यान दे रही हैं। नये चीनी नेता के नेतृत्व में चीन अवश्य ही और समृद्ध होगा और चीनी जनता का जीवन और सुखमय होगा।
(श्याओयांग)